प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। आसमान से आग बरस रही है। गर्म हवाओं के थपेड़ों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह दस बजे के बाद यह हालत हो जाती है कि चौराहों पर रेड सिग्नल के समय लोगों को तेज धूप में एक मिनट रुकना भी भारी पड़ रहा है। जरूरी काम से निकले लोग रेड सिग्नल होने पर झुंझलाए रहते हैं और जरा सी बात पर आपा खो रहे हैं। स्कूल-कॉलेज से निकले बच्चों को तेज धूप में एक मिनट रुकना सजा से कम नहीं लगता। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर छाया की व्यवस्था (ग्रीन शेड) नहीं है। जो आम लोगों पर भारी पड़ रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की टीम ने बोले प्रयागराज शृंखला के तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर लोगों से उनकी परेशानी जानी। लोगों ने एकसुर में कहा, इस भीषण गर्मी में सभी प्रमुख चौराहों पर ग्रीन शेड की ज...