गंगापार, अप्रैल 27 -- उरुवा का पशु चिकित्सालय सरकार पशु पालकों की दशा सुधारने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए तत्पर है। जिसके लिए सरकार ने उद्यमियों को लोन देकर पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। पशु पालकों के मवेशियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और इलाज मुहैया कराने की दृष्टि से जगह जगह पशु अस्पताल और पशु सेवा केंद्र खोला गया है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की दुग्ध उत्पादन जैसी महत्वाकांक्षी योजना पर तो पलीता लग ही रहा है, वहीं खंडहर में तब्दील हो चुके बीमार पशु अस्पतालों/पशु सेवा केंद्रों में डॉक्टरों की गैर मौजूदगी से पशु पालकों के मवेशियों को बेहतर इलाज सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। लाखों की लागत से वर्ष 2010 में निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय निर्माण के दो वर्ष बाद ही गिरने लगा था। ग्राम प्रधान और गांव के पशुपालकों द्वारा प...