प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज, हिटी। मई में हाईकोर्ट ने मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं पर सख्त टिप्पणी की थी। उसके बाद दो माह तक दिखी तत्परता से मामूली सुधार हुआ था लेकिन उसके बाद व्यवस्थाएं फिर बेपटरी होने लगीं। अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच और दवा के साथ साफ-सुथरे शौचालय की जरूरत होती है लेकिन अस्पताल के अंदर डॉक्टरों के लिए आरक्षित शौचालय को छोड़कर बाकी की हालत अत्यंत खराब है। सबसे बड़ी समस्या साइकिल स्टैंड के सामने नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय की है। यहां मरीज और तीमारदार कुछ शुल्क अदा करके निवृत्त हो लेते हैं लेकिन 30 साल पुराने इस शौचालय में फैली गंदगी, टूटी सीटें, बिना कुंडी के दरवाजे, मनमाना शुल्क, पानी की कमी और वाहनों के अतिक्रमण से आम लोग इसके उपयोग से वंचित हो रहे हैं। मंडल के सबसे बड़े रेफरल अस्...