गंगापार, जून 5 -- प्रयागराज मुख्यालय से लगभग बीस किलोमीटर दक्षिण दिशा में करमा बाजार है जो यमुनापार की बहुत पुरानी बाजार है लेकिन बुनियादी आवश्यकताओं के अभाव में इस बाजार का आशानुरूप विकास नहीं हो पाया है। करमा से 12 किलोमीटर दक्षिण कौंधियारा ब्लॉक मुख्यालय तथा 10 किलोमीटर पूरब करछना तहसील मुख्यालय स्थित है। यहां से करछना, कौंधियारा, नैनी, गौहनिया, घूरपुर को जोड़ने के लिए सड़कें बनाई गई हैं लेकिन किसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न होने के कारण यहां आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे यहां पर विभिन्न व्यापार करने वाले व्यवसायियों को शहर जाने और वहां से अपने प्रतिष्ठान तक सामान लाने में निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। महाकुम्भ के दौरान भी कई बाजारों और कस्बों के लिए बसें चलाई गईं लेकिन करमा के हिस्से कुछ भी नहीं आया। पुरानी बाजार होने के...