प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, हिटी। क्रिकेट के मैदान पर अभ्यास कर रहीं बेटियों में दो नवंबर के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ये वो तारीख है जिस दिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत की बेटियों ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा दिया। इसका असर यहां भी देखने को मिल रहा है। अब तक बेटियां ग्राउंड पर रनिंग और नेट प्रैक्टिस कर लौट जाती थीं लेकिन अब उनके तेवर और अंदाज बदले हुए नजर आ रहे हैं। अब मैदान पर अभ्यास के दौरान इन्हीं बेटियों में कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून साफ झलक रहा है। ये बेटियां भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना तो पहले भी देखती थीं लेकिन अब कहीं अधिक आत्मविश्वास के साथ खुद को तराशने में लगी हैं। जानकारों की मानें तो खेल के मैदान पर बेटियों में यह बदलाव भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वि...