प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। शहर के सबसे पुराने और व्यस्ततम बाजार चौक में अतिक्रमण और जाम की समस्या के कारण लोग तौबा करने लगे हैं। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो व्यापारियों की चिंता स्वाभाविक है। व्यापारी सुबह दुकान खोलकर ग्राहकों का इंतजार करते हैं। दुकानों के आगे ठेले लग जाते हैं, जिनके सामने वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। बची जगह पर ई रिक्शा वालों का कब्जा हो जाता है। इससे पैदल निकलना मुश्किल रहता है। रोजाना की इस समस्या से व्यापारी और ग्राहक परेशान हैं, लेकिन इसका निदान नहीं हो पा रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत चौक के व्यापारियों की परेशानी जानी तो उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। कहा, हम लोग ऑनलाइन शॉपिंग से पहले ही परेशान हैं और ऊपर से अतिक्रमण व ...