प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। कर्नलगंज में महाकुम्भ के पूर्व जब अंडरपास बनना शुरू हुआ तो लोग इस बात से काफी खुश थे कि अब उन्हें आवागमन में सहूलियत होगी लेकिन अंडरपास को जोड़ने वाली सड़क न बनने से जल्द ही लोगों की उम्मीद पर पानी फिर गया। एलनगंज की इस बदहाल सड़क से गुजरना काफी तकलीफदेह साबित हो रहा है। इस मार्ग से देर रात तक लोगों का आना जाना बना रहता है और यातायात का भारी दबाव रहता है। एलनगंज की यह मुख्य सड़क है साथ ही करीब आधा दर्जन मोहल्लों के लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। कुम्भ मेला के दौरान भी इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत यहां के बाशिन्दों की समस्या जाननी चाही तो लोगों ने इस दम तोड़ रही सड़क को प्रमुख समस्या बताया साथ ही च...