गंगापार, फरवरी 26 -- प्रयागराज जनपद के सुदूर दक्षिणांचल में बुंदेलखंड और बघेल खंड की सीमा से जुड़ी नगर पंचायत शंकरगढ़ की पानी की समस्या के समाधान के लिए शासन प्रशासन पानी की तरह पानी में पैसा बहा रही है। इसके बावजूद शंकरगढ़ नगरवासियों और उसके आसपास के इलाकों के निवासियों की प्यास नहीं बुझ रही है। गर्मी के मौसम के शुरू होते ही शंकरगढ़ क्षेत्र में पानी की किल्लत विकराल रूप ले लेती है। शंकरगढ़ क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र है। इस कारण यहां भूजल स्तर तेजी से गिरता है, जिससे लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। स्थिति यह है कि विकास खंड शंकरगढ़ के कई गांव एवं नगर पंचायत शंकरगढ़ के कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप हो जाती है। इससे हजारों लोग प्रभावित होते हैं। शासन-प्रशासन हर साल पानी संकट से निपटने के लिए योजनाएं बनाता है और लाखों-करोड़ों रुपये...