गंगापार, जुलाई 2 -- यात्रियों की सुविधा व माल ढुलाई में कम समय लगे इसके लिए रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण कर दिया गया। लेकिन यह दोहरीकरण का कार्य दो गांव के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। डेढ़ किलोमीटर के संपर्क मार्ग पर रेलवे कार्य के लिए इतने बड़े और भारी वाहन चलें कि मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संपर्क मार्ग से आने वाले यात्रियों और दोनों गांवों के ग्रामीणों को आस थी कि रेलवे का कार्य पूर्ण हो जाने पर बदहाल मार्ग का मरम्मतीकरण हो जाएगा। लेकिन यह आस पूरी न हो सकी जिससे यात्री ध्वस्त मार्ग से ही आने जाने को मजबूर हैं। वरुणा बाजार। वाराणसी-जंघई-फूलपुर-प्रयागराज रेलवे मार्ग के दोहरीकरण का कार्य दो माह पूर्व हुआ है। अब इस मार्ग से मालगाड़ियों का फेरा बढ़ा है और सवारी गाड़ी भी विलंबित नहीं हो रही है। इस दोहरीकरण की कवायद लगभग दो साल से चल रही थी।...