गंगापार, फरवरी 20 -- बिजली व्यवस्था के नाम पर एक मुश्त धन जमा करने के बावजूद मेजा के कई परिषदीय विद्यालयों में बिजली नहीं पहुंच सकी है। बिजली का कनेक्शन न होने से पेयजल व्यवस्था, स्मार्ट कक्षाएं नहीं चलाई जा सकी। कनेक्शन जोड़ने के लिए बीईओ ने कई बार अधिशाषी अभियंता मेजा डिवीजन को पत्र भेज रखा है, इस पत्र के जवाब में अधिशाषी अभियंता द्वारा बस यही कहा जाता है कि उन्होंने कनेक्शन के जमा धन के सापेक्ष सभी विद्यालयों में कनेक्शन जोड़ने का आदेश दे रखा है। विकास खंड मेजा के 36 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली व्यवस्था नहीं की जा सकी। इन विद्यालयों में बिजली संयोजन के नाम पर शिक्षा विभाग की ओर से बिजली स्टीमेट जमा किया जा चुका है, वर्षो बीत जाने के बाद बिजली विभाग इस अहम बात पर ध्यान नहीं दे सका, जिससे इन स्कूलों में काया कल्प योजना से...