प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज, हिटी। महाकुम्भ मेला के दौरान संगम और दारागंज क्षेत्र सर्वाधिक महत्वपूर्ण इलाकों में शामिल रहा। करोड़ों रुपये खर्च किए गए। सड़कों का चौड़ीकरण हुआ, नई सड़कें बनीं, पार्क बने, दर्शनीय स्थलों का सुंदरीकरण हुआ, जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगने से पूरा इलाका जगमग रहा, लेकिन मेला बीतने के बाद से ही अनदेखी और लापरवाही शुरू हो गई। महाकुम्भ के दौरान जो मोरी क्षेत्र तीर्थ यात्रियों से गुलजार रहा वहां से अब गंदगी और बदबू के कारण गुजरना मुश्किल हो रहा है। रोजाना नगर निगम की गाड़ियों में भर-भर कर कूड़ा यहां आ रहा है और बस्ती के पास ही डंप किया जा रहा है। जिससे पुराने दारागंज रेलवे स्टेशन के नीचे कूड़े का अंबार लग गया है। कूड़े के कारण लोग कुम्भ मेला के दौरान बनी इस सड़क का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्द...