गंगापार, फरवरी 17 -- उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2013 में छात्रों के कौशल विकास, तकनीकी विकास के लिए अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति हुई थी। इन्हें सौ छात्र संख्या वाले विद्यालयों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, कृषि शिक्षा आदि से शिक्षित करने के लिए रखा गया था। इनकी नियुक्ति तत्कालीन समय में घर से काफी दूर की गई थी। कुछ को 20 तो कुछ को 50 और 70 किलोमीटर दूर के विद्यालय आवंटित हुए। नियुक्ति के समय सात हजार मानदेय से इनकी शुरुआत हुई जो तेरह वर्षों में बढ़ते बढ़ते सिर्फ नौ हजार तक ही पहुंच पाई है। इतने अल्प मानदेय में सुदूरवर्ती विद्यालयों तक पहुंचना उनके लिए टेढ़ी खीर सा है। तमाम असुविधाओं और विभाग से प्राप्त कम सहूलियतों के बावजूद ये निरंतर अपनी सेवाएं दे रहें हैं। एक वर्ष में कुल 11 महीने का मानदेय पाने वाले ये अनुदेशक ए...