गंगापार, जनवरी 10 -- डूडा कॉलोनी शंकरगढ़ नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड संख्या-2 स्थित डूडा कॉलोनी की दशा बेहद दयनीय और चिंताजनक हो गई है। वर्ष 2008 में गरीब, असहाय एवं बेघर लोगों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से निर्मित यह कॉलोनी आज खुद बदहाली का शिकार हो चुकी है। यहां रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गंदगी, जर्जर भवनों और असुरक्षा के साए में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। कालोनी बनने के बाद से मरम्मत की ओर किसी ने कभी ध्यान तक नहीं दिया। यही वजह है कि धीरे-धीरे यह कालोनी बदहाल होती चली गई। यहां रहने वालों ने कई बार आवाज बुलंद की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अब कालोनी की दशा बेहद खराब हो चुकी है। छत से पानी टपकने लगा, जगह-जगह प्लास्टर उखड़ गए, चारों ओर गंदगी ही गंदगी है। बीमारियों के खतरे के बीच जान जोखिम में डालकर लोग यहां रह रहे हैं...