गंगापार, फरवरी 15 -- रेल मंत्रालय की ओर से स्टेशनों को हाईटेक करने की शिद्दत से कवायद भले ही की जा रही हो लेकिन उत्तर रेलवे के जंघई-फाफामऊ रेलपथ का उग्रसेनपुर उर्फ बीबीपुर 'बी- क्लास रेलवे स्टेशन कायाकल्प के बावजूद अभी अनेकानेक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। पूर्वी दिशा में ओपन टू रोड ट्रैफिक के लिए बना समपार (फाटक) संख्या- 24 ए, ओवरब्रिज अथवा अंडरपास के अभाव में आएदिन जाम के झाम में उलझा रहता है। अगर बात करें तो साठ के दशक से स्थापित स्टेशन पर अभी भी आरक्षित श्रेणी के टिकट की सुविधा नहीं है। सुदूर यात्रा करने को आए मुसाफिरों के लिए कैंटीन तो ट्रेन से शहर आवागमन करने वाले नागरिकों के लिए वाहन स्टैंड की व्यवस्था भी नहीं है। जौनपुर जनपद की सीमा के समीप उग्रसेनपुर बाजार स्थित है। वरुणा-जंघई व प्रतापपुर-उग्रसेनपुर सड़क मार्ग से भी प्रतिदिन हजा...