लखीमपुरखीरी, मई 9 -- कारगिल युद्ध में सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त सूबेदार को शुक्रवार को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उन्होंने मौजूदा समय में पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव पर चर्चा करते हुए कारगिल युद्ध की यादें ताजा करते हुए अपने अनुभव बच्चों से साझा किए। भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिक, कारगिल युद्ध में सेवाएं दे चुके हवलदार हरजैब सिंह के श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौखड़िया पहुंचे पर छात्राओं ने उन्हें रोली, बैज लगाकर स्वागत किया। हरजैब सिंह ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पार्चन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने सेवा की नौकरी के अनुभव साझा करते हुए कारगिल युद्ध के बारे में बताया। वर्तमान में चल रहे माहौल पर उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि भारतीय सेना हर स्थिति में पाकिस्तान ...