पूर्णिया, जुलाई 27 -- प्रस्तुति: रजनीश भागप्रयाग से गढ़बनैली बाजार तक सीधी सड़क की दरकारहै। यह तभी संभव है जब मशान घाट भागप्रयाग चांद घाट के समीप सौरा नदी की धार पर एक पुल का निर्माण होगा। पुल बनने के लिए 10 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। ग्रामीणों उम्मीद है कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचेगी और उन्हें जल्द इस समस्या से निजाद मिल जाएगा। पुल नहीं बनने से 15 हजार से अधिक लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सौरा नदी के पार बाजार पहुंचना लोगों के लिए बडी चुनौती बनी है। पूर्णिया जिले के मशान थान अंतर्गत भागप्रयाग चांद घाट क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। सौरा नदी पर पुल नहीं होने के कारण यहां के लगभग 15 हजार से अधिक आबादी को हर दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को ब...