पूर्णिया, अगस्त 4 -- प्रस्तुति: सुशांत कुमार रिंकू पूर्णिया जिले के दूरस्थ बैसा प्रखंड में पिछले दस वर्षों से 15 अर्ध-निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के कारण बच्चों की पढ़ाई और पोषण योजनाओं में बाधा आ रही है। खपड़ा और सिरसी पंचायत में 3-3, मुंगरा पियाजी, कनफलिया, चंदवार में 2-2 और बलुआ गोस्तरा, आसियानी, मझौक पंचायत में 1-1 अधूरे केंद्र हैं। कई केंद्रों में पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। कुछ केंद्र किराए के भवनों या स्कूल परिसरों में संचालित हो रहे हैं, जिससे आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी कार्य में कठिनाई होती है। स्थानीय अभिभावकों ने अपनी चिंता जताते हुए पूछा कि ये अधूरे केंद्र आखिर कब पूरे होंगे। बैसा प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली सरकार और प्रशासन की गंभीर उदासीनता को उजागर करती है। जहां एक ओर बिहार जैसे गरीब राज्य में ह...