भागलपुर, अप्रैल 11 -- जिले में 3000 हजार से ऊपर निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें करीब 300 विद्यालय को प्रस्वीकृति प्राप्त नहीं हैं। जिनमें 16 ने सीबीएसई से मान्यता ली है तो शेष निजी स्कूलों को बिहार सरकार की ओर से प्रस्वीकृति प्रदान की गई है। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद सरकरी विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि अभिभावकों का झुकाव निजी विद्यालयों की ओर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बड़े एवं बिना निबंधन के चल रहे निजी विद्यालयों की बात भले ही अलग हो, परन्तु प्रस्वीकृति प्राप्त छोटे विद्यालयों के पास अनेक समस्याएं हैं। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान जिले के निजी स्कूल के संचालकों ने अपनी समस्या बताई। 03 हजार से अधिक निजी विद्यालय हैं जिले में 03 सौ विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुई है प्रस्व...