भागलपुर, नवम्बर 18 -- -प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव पूर्णिया शहर तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन अव्यवस्थित पार्किंग और जाम की समस्या उसके विकास में बड़ी बाधा बन गई है। प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग को मिलकर एक ठोस रणनीति बनानी होगी, ताकि यातायात सुचारू हो और नागरिकों को राहत मिले। यदि प्रभावी पार्किंग व्यवस्था जल्द नहीं हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। नागरिकों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन शीघ्र इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा। पूर्णिया सिविल सोसाइटी ने प्रमुख बाजारों में मल्टी-लेवल पार्किंग निर्माण, अस्पतालों के आसपास निजी व सार्वजनिक पार्किंग स्थल चिह्नित करने और अतिक्रमण हटाकर सड़कों का चौड़ीकरण करने की मांग की है। पूर्णिया शहर इन दिनों लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। शहर ...