भागलपुर, अगस्त 3 -- प्रस्तुति : मुकेश श्रीवरस्तव/अमित गोस्वामी रजनीश उज्ज्वल नगर, नाम भले ही विकास और रोशनी का प्रतीक हो, लेकिन यहां की हकीकत इसके उलट है। सड़क, नाला, जलनिकासी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव नगर निगम की विफल योजनाओं को उजागर करता है। नेशनल हाईवे-31 से सटा यह क्षेत्र, बियाडा मरंगा के सामने होते हुए भी उपेक्षित है। इलाके की बदहाली ने इसे रहने योग्य नहीं छोड़ा। बोले पूर्णिया मंच पर स्थानीय लोगों ने नारकीय हालात से निजात दिलाने की मांग की है। यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो यह क्षेत्र पूरी तरह जर्जर हो जाएगा। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मरंगा वार्ड 10 का उज्ज्वल नगर आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। नाम भले ही उज्ज्वल हो, लेकिन यहां के लोगों की जिंदगी सुविधाहीन अंधेरे में गुजर रही है...