भागलपुर, जनवरी 8 -- -प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव शहर के बाड़ीहाट वार्ड नंबर 21 में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। जर्जर सड़क, नालों की समय पर सफाई नहीं होना और बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति ने मोहल्लेवासियों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। लंबे समय से उपेक्षा का शिकार यह इलाका अब प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक बनता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं। मोहल्लेवासियों के अनुसार मंजीत गुप्ता के घर से लक्ष्मी मंदिर होते हुए बीटू सिंह के घर से शंभु साह के मकान तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, गड्ढों में तब्दील हो गई है और बरसात में यह पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। पैदल चलने व...