भागलपुर, सितम्बर 28 -- प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव शक्तिनगर सिपाही टोला की दुर्गा पूजा आज पूर्णिया ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुकी है। हालांकि, श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या से ट्रैफिक की समस्या गंभीर हो गई है। एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद यह रास्ता शहर का व्यस्ततम मार्ग बन चुका है, जिस कारण पूजा के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। समिति ने जिला प्रशासन से उचित ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था की मांग की है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से आने-जाने की सुविधा मिले। इसके अलावा, आसपास सार्वजनिक शौचालय की सुविधा न होना बड़ी समस्या है। समिति चाहती है कि नगर निगम पूजा अवधि के लिए चलंत शौचालय उपलब्ध कराए, जिससे भक्तों को असुविधा न हो। शक्तिनगर सिपाही टोला की दुर्गा पूजा पूर्णिया और आसपास के व्यापक...