पूर्णिया, नवम्बर 30 -- पूर्णिया नगर निगम का क्षेत्र 46 वार्ड में बंटा हुआ है और इसकी जनसंख्या लगभग 3 लाख हो गई है। वर्ष 2020 से ही नगर निगम में हर घर जल नल योजना की बात चल रही है और काम भी काफी हद तक किया गया लेकिन जिस तरह की सफलता मिलनी चाहिए उसे तरह की सफलता नहीं मिली है। नगर निगम का दावा है कि अभी तक कुल 46 वार्ड में से 30 वार्ड तक पाइप लाइन चला गया है और जलापूर्ति भी की जा रही है। इसके अलावा जो शेष 16 वार्ड हैं वहां भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर बनाकर राज्य मुख्यालय भेजा जा चुका है और इस काम को वुडको के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। यह भी बताया गया कि जहां-जहां काम हो चुके हैं अगर उसे जगह है मोहल्ले का विस्तार हुआ है तो वह लेफ्ट आउट एरिया माना जाएगा और लेफ्ट आउट एरिया के लिए भी सर्वे कर काम करवाए जाने की बात हो रही ह...