भागलपुर, अगस्त 18 -- प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव पूर्णिया शहर में गलियों और मुख्य सड़कों पर झुंड में घूमते आवारा कुत्ते राहगीरों के लिए भय का कारण बन गए हैं। आए दिन लोग कुत्तों के हमलों का शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि प्रतिमाह एक हजार से अधिक लोग इनके काटने से घायल हो रहे हैं। नगर निगम और प्रशासन की निष्क्रियता ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो समस्या और विकराल रूप ले सकती है। शहरवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन जागेगा और नसबंदी, शेल्टर निर्माण व नियंत्रण अभियान के माध्यम से स्थायी समाधान सुनिश्चित करेगा। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गलियों, मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर कुत्तों के झुंड ने इस कदर कब्जा जमा लिया है कि आम लोग हर...