भागलपुर, नवम्बर 16 -- -प्रस्तुति: भूषण शहर में ट्रैफिक प्रेशर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सुबह और शाम के वक्त शहर की मुख्य सड़कों पर जाम आम बात हो गई है। खासकर टोटो और ऑटो चालकों की मनमानी, अनियमित पार्किंग और बीच सड़क पर अचानक वाहन रोक देने की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस स्टैंड, लाइन बाजार, मरंगा रोड, आरएन साह चौक और नेवालाल चौक जैसे प्रमुख स्थलों पर हर दिन जाम का नजारा आम हो गया है। माकूल पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति और भी बदतर होती जा रही है। बस स्टैंड के सामने खड़ी बसों से लेकर बीच सड़क पर यात्रियों को बिठाने-उतारने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। पूर्णिया शहर का ट्रैफिक सिस्टम अब बेकाबू होता जा रहा है। शहर की सड़कों पर रोजाना वाहनों का इतना दबाव रहता है कि आम नागरिकों के लिए सड़क पार करना भी मुश्...