पूर्णिया, अगस्त 9 -- प्रस्तुति : अमित गोस्वामी 'रजनीश शहर में विकास के दावों के बीच टैक्सी स्टैंड से कचहरी तक की सड़क की बदहाली हकीकत उजागर करती है। दस वर्षों से उपेक्षित यह मार्ग अब शहर की जर्जर तस्वीर पेश कर रहा है और कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। हाल ही में पूर्णिया सिविल सोसाइटी ने नगर आयुक्त से मिलकर सड़क, नाला और जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान मांगते हुए इस मार्ग को प्राथमिकता देने की अपील की। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही शुरू होगा। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब उनकी सुनवाई होगी और उन्हें भी एक सुरक्षित व सुगम रास्ता मिलेगा। शहर की प्रमुख और व्यस्त सड़कों में शामिल टैक्सी स्टैंड से कचहरी जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो चुकी है। यह मार्ग न केवल आम नागरिकों के ...