पूर्णिया, सितम्बर 3 -- प्रस्तुति: गोपाल जिले के पशुपालक आज भी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी सुधि लेने के लिए सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है, जबकि वास्तविक स्थिति चिंताजनक है। पशुपालन विभाग के अधिकारी दावा करते हैं कि समय-समय पर वैक्सीनेशन और सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, लेकिन जिले के छह लाख से अधिक पशुओं के लिए यह पर्याप्त नहीं है। टीकाकर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल किया जाता है, फिर भी समय पर टीकाकरण नहीं हो पाता। हरा चारा समय पर नहीं मिलता और अनुदानित दवा उपलब्ध न होने के कारण पशुपालकों को अपनी पशुओं की देखभाल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हरदा क्षेत्र के रहुआ, सतकोदरिया, गंगेली, गोआसी, मजरा, सहरा, हरदा, कबैया, लालगंज जैसी पंचायतों में पशुओं का टीकाकरण समय पर नहीं होने से कई रोग फैल रहे हैं। क्षेत्र के किसानों ने बताया...