पूर्णिया, अगस्त 21 -- प्रस्तुति : मुकेश श्रीवास्तव पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वाशिंग पिट की स्थापना और बंदेभारत ट्रेन का परिचालन केवल रेलवे सुविधा नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास का अहम पड़ाव है। यह वर्षों पुरानी मांग है, जिसका समाधान क्षेत्र के विकास की नई राह खोलेगा। इससे न सिर्फ यात्रियों को सीधी, तेज और स्वच्छ रेल सेवा मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और शहरी अवसंरचना को भी गति मिलेगी। नेपाल से पटना तक लाखों यात्रियों को इसका सीधा लाभ होगा। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट की स्थापना और जोगबनी-पटना बंदेभारत ट्रेन का परिचालन केवल रेलवे सुविधा नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास का अहम पड़ाव है। यदि सरकार इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेती है तो यह वर्षों पुरानी मांग का समाधान होगा और पूर्णिया व आसपास के क्षेत्रों के प्रति ...