भागलपुर, सितम्बर 24 -- -प्रस्तुति : आलोक कुमार मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मीरगंज बाजार, बहेलिया स्थान, बैगना, कठबजरा और पारसमणी सहित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में प्रतिवर्ष श्रद्धा और उल्लास के साथ दुर्गा पूजा एवं कलश स्थापना होती है। यहां भव्य मेला भी आयोजित किया जाता है, जो केवल धार्मिक आस्था तक सीमित न होकर हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। मंदिर आस्था, सामाजिक सौहार्द और प्रेम का संदेश देता है, किंतु कुछ बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं। हाईवे किनारे स्थित होने से भीड़ प्रबंधन कठिन हो जाता है। मेले के लिए जमीन की कमी और वर्षा में जलजमाव से श्रद्धालुओं व दुकानदारों को परेशानी होती है। विशेषकर नवमी की महाआरती और दशमी के रावण वध के समय भीड़ नियंत्रण बड़ी चुनौती बन जाती है। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज बाजार स्थित सार्वजनिक...