भागलपुर, सितम्बर 12 -- प्रस्तुति: भूषण पूर्णिया शहर और हरदा के बीच नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-9 में स्थित मैनी मठ बाबा सिद्धेश्वर मंदिर इतिहास और धार्मिक महत्व से भरा है। लगभग ढाई एकड़ में फैला यह मंदिर नेशनल हाईवे और हरदा नदी के किनारे अवस्थित है। कहा जाता है कि इसकी स्थापना शिव भक्त और देश के प्रसिद्ध व्यापारी चंदू सौदागर ने कराई थी। पुराने समय में यहां बड़े अनुष्ठान होते थे और मूर्तियों का विसर्जन नदी में किया जाता था। नंदनी नामक नदी इस क्षेत्र से गुजरती थी, जो व्यापारिक जलमार्ग के रूप में उपयोग होती थी। स्थानीय लोग इसे राजकीय धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं ताकि इसका संरक्षण और विकास हो सके। पूर्णिया शहर में हरदा नदी और नेशनल हाईवे 31 के किनारे स्थित मैनी मठ बाबा सिद्धेश्वर मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, ...