भागलपुर, फरवरी 22 -- कभी केला के लिए तो कभी मक्का के लिए चर्चित पूर्णिया जिले की पहचान आलू उत्पादन में भी कम नहीं है। जिले में कम से कम 30,000 किसान आलू की खेती व्यावसायिक तौर पर करते हैं, जबकि अमूमन हर किसान खाने के लिए थोड़ी बहुत आलू लगाते हैं। आलू के सीजन में जिले में काम से कम 10,000 लोग आलू के व्यवसाय से जुड़ जाते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं। इसके बावजूद आलू के किसानों को जिस तरह का बढ़ावा मिलना चाहिए उस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान जिले के आलू उत्पादकों ने अपना दर्द बयां किया। 08 सौ हेक्टेयर में होती है पूर्णिया जिले में आलू की खेती 30 हजार के लगभग किसान आलू की करते हैं खेती 10 हजार से अधिक छोटे-बड़े व्यापारी करते हैं व्यवसाय पूर्णिया जिले में आलू के किसानों क...