भागलपुर, जुलाई 31 -- -प्रस्तुति : मृत्युंजय कुमार रमण आजादी से पूर्व से ही पूर्णिया जिले की प्रमुख व्यावसायिक मंडियों में शुमार भवानीपुर बाजार की स्थिति आज भी बदहाल है। भवानीपुर पूरब और पश्चिम पंचायतों को मिलाकर नगर पंचायत बनाए जाने के बावजूद हालात नहीं बदले। यह बाजार कभी राजधाम महाराज दरभंगा का मुख्य केंद्र था और आज भी जिले की दूसरी सबसे बड़ी अनाज मंडी है। यहां से पूर्णिया ही नहीं, मधेपुरा समेत आसपास के जिले के व्यापारी भी सामान खरीदते हैं। बढ़ते व्यापारिक महत्व के बावजूद मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे बाजार की हालत वर्षों से जस की तस बनी हुई है। जिला मुख्यालय से दूर स्थित भवानीपुर बाजार अपनी व्यापारिक गतिविधियों के कारण इलाके का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां हर प्रकार के सामान की दुकानें मौजूद हैं और आने-जाने की सुलभता के कारण द...