भागलपुर, नवम्बर 22 -- - प्रस्तुति : भूषण पूर्णिया शहर में लगभग 25 हजार युवा व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं, लेकिन उन्हें जगह न मिलने से कुंठा बढ़ती जा रही है। तीन लाख से अधिक जनसंख्या और 60 हजार से अधिक घरों वाले इस शहर में नई पीढ़ी के युवाओं के पास व्यवसाय के लिए न तो दुकानें हैं और न ही सुरक्षित वेंडिंग ज़ोन। सड़कों पर दुकान लगाने पर अतिक्रमण अभियान के दौरान उनकी रोजी चली जाती है। पंचमुखी मंदिर के पास बने वेंडिंग ज़ोन और राजेंद्र बाल उद्यान के पास फूड प्लाज़ा का अब तक आवंटन नहीं हुआ है। स्थानीय छोटे पूंजी वाले व्यापारी गिरजा चौक से पॉलिटेक्निक चौक तक सरकारी मार्केट विकसित करने की मांग कर रहे हैं। 40 वर्ष पूर्व कई मार्केट बने थे, पर उसके बाद विस्तार की कोई पहल नहीं हुई। पूर्णिया शहर अब छोटे कस्बे की सीमाओं से निकलकर तेजी से विस्तार कर र...