भागलपुर, दिसम्बर 17 -- - प्रस्तुति : अमित गोस्वामी रजनीश सरकारी आदेशों और जागरूकता अभियानों के बावजूद पूर्णिया शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक प्रभावी साबित नहीं हो पाई है। प्रतिबंध लागू हुए कई साल बीत चुके हैं, फिर भी शहर की सड़कों, बाजारों और नालों में प्लास्टिक कचरा आसानी से दिखाई देता है। लाइन बाजार, भट्ठा बाजार, गुलाबबाग, खजांची हाट, मधुबनी चौक और बस स्टैंड इलाकों में दुकानदार अब भी पॉलीथिन में सामान दे रहे हैं। सब्जी, फल, मांस-मछली और किराना दुकानों पर भी प्लास्टिक का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। प्रशासनिक कार्रवाई केवल कुछ दुकानों तक सीमित है। यही प्लास्टिक बारिश के मौसम में नालियों को जाम कर जलजमाव की समस्या बढ़ा देता है। कई वार्डों में नालियों से प्लास्टिक बैग, बोतलें और पैकिंग मटेरियल निकलना आम बात हो गई है, जिससे गंदगी फैल रह...