भागलपुर, जनवरी 13 -- मीरगंज प्रखंड के कुम्हारों की परेशानी : प्रस्तुति : आलोक कुमार पूर्णिया जिला में 10 हजार से अधिक कुम्हार कर रहे मिट्टी से बर्तन और मूर्ति बनाने का काम मिट्टी हुई महंगी, अभी 1500 रुपया के करीब मिल रही खिलौने बनाने के लिए चिकनी मिट्टी 10 रुपया किलो जलावन खरीदने के बाद मिट्टी के बर्तन को पकाने का काम किया जाता है मीरगंज। पूर्णिया जिला में 10 हजार से अधिक कुम्हार समाज के परिवार हैं जो अभी भी मिट्टी से बर्तन और मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। कुम्हार समाज की परेशानी यह है कि मिट्टी के बर्तन और मूर्ति बनाने से अब उनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो रहा है। मिट्टी महंगी हो गयी है। अभी 1500 रुपया के करीब खिलौने बनाने के लिए चिकनी मिट्टी खरीद रहे हैं। इसी तरह 10 रुपया किलो जलावन खरीदने के बाद मिट्टी के बर्तन को पकाने का काम किया ज...