भागलपुर, मई 31 -- अंग्रेजी हुकूमत काल में स्थापित धमदाहा सब-रजिस्ट्री ऑफिस पेपरलेस होने के बावजूद कई समस्याओं से घिरा हुआ है। आज तक सब-रजिस्ट्री ऑफिस का ना तो कार्यालय भवन बना और ना ही जमीन की खरीद बिक्री करने वालों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो पाई। यहां 450 से 500 के बीच रोजाना रजिस्ट्री होती है। एक जमाना था जब धमदाहा अनुमंडल एवं बनमनखी अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लोगों को यहीं अपनी जमीन का रजिस्ट्री करवाने के लिए आना पड़ता था। हाल के कुछ वर्षों में जब बनमनखी में रजिस्ट्री ऑफिस की स्थापना हुई तो लोड कुछ घटा लेकिन इसके बावजूद भी वहां रजिस्ट्री के लिए आने वाले लोगों को माकूल सुविधा नहीं मिल पाई है। जबकि यहां 4000 से 5000 लोगों का रोजाना आना-जाना होता है। यहां कुल 22 कातिब हैं। कातिब के बैठने के लिए तो जगह बन गई है लेकिन आगंतुकों के ल...