पूर्णिया, जुलाई 29 -- -प्रस्तुति : अमित रजनीश पूर्णिया से श्रीनगर होते हुए रानीगंज और फारबिसगंज तक प्रस्तावित रेलवे लाइन सीमांचल के विकास की रीढ़ बन सकती है। वर्षों से लंबित यह योजना सिर्फ एक ट्रैक नहीं, बल्कि लाखों लोगों की उम्मीद, सुविधा और प्रगति की राह है। इससे यात्रा सुगम होगी और क्षेत्र में कृषि, व्यापार व रोजगार को नया बल मिलेगा। फिलहाल श्रीनगर के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए पूर्णिया या कसबा जाना पड़ता है। अब यह मांग जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। अपेक्षा है कि सरकार और विभाग जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। पूर्णिया जिले से श्रीनगर प्रखंड होते हुए चंपानगर बाजार से रानीगंज और फारबिसगंज तक नई रेलवे लाइन निर्माण की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है। अब यह मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र की करी...