भागलपुर, सितम्बर 29 -- प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव मधुबनी का 118वां दुर्गा पूजा महोत्सव इस बार भी पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। 1907 में स्थापित यह पूजा आज न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी आस्था और आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। हालांकि ट्रैफिक जाम और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी अब भी चुनौती बनी हुई है, लेकिन समिति और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इन समस्याओं का समाधान संभव है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुव्यवस्था के साथ यह महोत्सव धार्मिक विश्वास के साथ-साथ स्थानीय विकास और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश भी दे रहा है। पूर्णिया जिला स्थित ऐतिहासिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, मधुबनी इस वर्ष लगातार 118वीं बार मातारानी की भव्य पूजा और आयोजन का केंद्र बनी हुई है। वर्ष 1907 मे...