भागलपुर, दिसम्बर 2 -- -प्रस्तुति: प्रदीप कुमार राय अंग्रेज के जमाने से आर्थिक विपणन का केंद्र माना जाने वाला चक हटिया की हालत अभी काफी खराब हो चुकी है। यह इलाके का एक ऐसा हटिया था जहां से जलालगढ़ समेत आसपास के इलाके की अर्थव्यवस्था तय होती थी। कृषि और कृषि से जुड़े एवं कृषि के पूरक व्यवसाय का सारा उत्पाद यहां आता था और बड़े पैमाने पर बिक्री होती थी। ज्ञात हो कि पूर्णिया जिला के जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक चक हाट आज अपने अस्तित्व की अंतिम सांसें गिन रहा है। आज़ादी के दौर से ही क्षेत्र का सबसे पुराना और प्रमुख हाट रहा चक हाट सरकारी उदासीनता, बदलती बाजार व्यवस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आए परिवर्तन का दंश झेल रहा है। कभी सोमवार और शुक्रवार को लगने वाला यह साप्ताहिक हाट आसपास के लोगों के लिए जीवनरेखा माना जाता था। अररिया, कस...