भागलपुर, जून 12 -- प्रस्तुति : मुकेश श्रीवास्तव -पूर्णिया के आमलोग आज भी आयरन युक्त पानी पीने के लिए मजबूर है। पूर्णिया में आयरन मुक्त पानी की आपूर्ति हर घर नल जल योजना के माध्यम से की जानी है, परन्तु पूर्णिया शहरी क्षेत्र में यह योजना प्राय: मोहल्लों में विफल साबित हो चुके है। जिससे पूर्णिया शहरी क्षेत्र के अधिकांश लोगों को आज भी आयरन युक्त पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि हर घर नल-जल योजना' जिसे राज्य सरकार ने एक क्रांतिकारी पहल के रूप में प्रस्तुत किया था, पूर्णिया में जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बजाय, योजना ने सड़कें जलजमाव से भर दी हैं और लोगों को बर्बादी का दृश्य देखने पर मजबूर कर दिया है। सरकार को चाहिए कि वह सिर्फ योजना शुरू करने तक सीमित न रहे, बल्कि उसके क्रियान्वयन और ...