भागलपुर, सितम्बर 2 -- प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव पूर्णिया जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सही पालन अब अत्यंत जरूरी हो गया है। जिले के बाजारों में नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिससे आम जनता की सेहत गंभीर खतरे में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक कार्रवाई केवल खानापूर्ति तक सीमित रहती है और दोषियों पर कोई ठोस दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाता। विभागीय अधिकारी नियमित जांच का दावा तो करते हैं, लेकिन वास्तविकता में निगरानी कमजोर और अधूरी है। पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे सीमांचल का सबसे बड़ा थोक बाजार है, जहां से मिलावटी सामान की आपूर्ति होती है। जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का पालन ठीक से न होने के कारण आम जनता की सेहत पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है। जिले के बाजारों में न...