भागलपुर, नवम्बर 19 -- -प्रस्तुति: भूषण पूर्णिया जिले की सात विधानसभा सीटों में से पांच पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत ने जिले में सत्तारूढ़ गठबंधन की स्थिति को मजबूत किया है। बिहार के अधिकांश जिलों की तरह पूर्णिया में भी मतदाताओं ने एनडीए पर भरोसा जताते हुए स्थिर सरकार की उम्मीदों को बल दिया है। लगभग 20 लाख मतदाताओं की नजर अब नई सरकार की नीतियों और वादों के क्रियान्वयन पर टिकी हुई है। जिले के आम नागरिक अब अपनी स्थानीय जरूरतों और विकास की मांगों को लेकर सक्रिय हो उठे हैं। शहर के चौक-चौराहों से लेकर गांवों तक लोग बेहतर सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा व्यवस्था और रोजगार अवसरों की मांग खुलकर कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर जनसभाओं तक, जनता नव-निर्वाचित विधायकों से अपेक्षा कर रही है कि वे जनता की आवाज को सरकार तक मजबूती से पहुंचाएं। हाल के वर्षों...