भागलपुर, दिसम्बर 12 -- प्रस्तुति : अमित गोस्वामी रजनीश पूर्णिया की वायु गुणवत्ता गुरुवार सुबह "अनहेल्दी" स्तर पर दर्ज की गई। स्थानीय समयानुसार सुबह 5:22 बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 164 रहा, जो सामान्य से काफी अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। पूर्णिया की सैंडी सॉइल होने के कारण जब पश्चिमी विक्षोभ के साथ पछिया हवा चलती है तो मिट्टी के सूक्ष्म कण हवा में घुल जाते हैं। ऐसी स्थिति में एक्यूआई 200 पार कर जाता है। प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण फेफड़ों में प्रवेश कर सांस संबंधी बीमारियां, गले में खराश, सिरदर्द और आंखों में जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न करते हैं। प्रदूषण का यह स्तर लंबे समय में हृदय और फेफड़ों के लिए जोखिम बढ़ाता है। लोगों का कहना है कि प्र...