पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- - प्रस्तुति : सुमन कुमार सीमांचल के पूर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद क्षेत्र के दोगच्छी में कोसी नदी पर पुल नहीं होने से लगभग 20 हजार की आबादी का आवागमन जोखिमभरा बना हुआ है। नदी पर बना पुराना पुल अब जर्जर और हिलने लगा है, जिससे हादसे का डर बढ़ गया है। रात में पुल पार करना बेहद खतरनाक होता है क्योंकि कई पिलर धंस चुके हैं। सीमांचल में जहां सड़क और पुल निर्माण तेजी से हुआ है, वहीं दोगच्छी पुल की हालत में सुधार नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है, जनप्रतिनिधि भी समस्या से आंखें मूंदे हुए हैं। लोगों ने यह स्थिति अपनी नियति मान ली है। वर्ष 2004 की नाव दुर्घटना, जिसमें 13 लोगों की जान गई थी, आज भी याद है। नए पुल के अभाव में गांव का विकास और लोगों की बेहतर जिंदगी, दोनों ही प्रभावित ह...