भागलपुर, नवम्बर 28 -- - प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव पूर्णिया शहर के मधुबनी, भठ्ठा और खुश्कीबाग जैसे प्रमुख हाटों की स्थिति व्यापारियों और आम लोगों दोनों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। इन क्षेत्रों में जाम, गंदगी और अव्यवस्था के कारण न सिर्फ व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि आम जनजीवन भी बाधित होता है। सीमित जगह और अव्यवस्थित ढांचों के चलते इन हाटों का सुचारु संचालन अब संभव नहीं रह गया है। ऐसे में आवश्यक है कि इन पारंपरिक हाटों को आधुनिक सुपर स्ट्रक्चर मार्केट में बदला जाए। इससे सड़क जाम और अव्यवस्था में कमी आने के साथ-साथ व्यापार को नई गति मिलेगी। साथ ही शहर में रोजगार के अवसर और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार भी होगा। पूर्णिया अब तेजी से आधुनिकता की ओर अग्रसर है और इन हाटों का पुनर्विकास शहर के सुनियोजित विकास और आर्थिक प्रगति की दिशा ...