भागलपुर, अप्रैल 6 -- -अमेरिकी टैरिफ : चेम्बर ऑफ कॉमर्स से बातचीत -प्रस्तुति : धीरज कुमार झा। -अमेरिकी सरकार ने भारत पर लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ -भारत का अमेरिका को निर्यात जीडीपी का केवल 04 प्रतिशत -04 प्रोडक्ट मक्का, मखाना, मछली, ज्लेवरी के निर्यात पर असर -भारत समेत सैकड़ों देशों पर अमेरिकी टैरिफ का सुनामी आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क (टैरिफ) लगाया है। इसका असर कई सेक्टर पर पड़ने वाला है। मखाना, मक्का, मछली, ज्लेवरी समेत कई अन्य सेक्टर को टैरिफ की मार की कीमत अदा करना पड़ सकता है। चूंकि पूर्णिया समेत सीमांचल और मिथिलांचल का जिला मखाना और मक्का के उत्पादन में देश ही नहीं विदेशों में भी सिरमौर है। विश्व का 80 प्रतिशत मखाना का उत्पादन बिहार (सीमांचल और मिथिलांचल) में ही होता है। इसी तरह बिहा...