भागलपुर, मई 3 -- कला, साहित्य और क्रांतिकारियों की ऐतिहासिक धरती टीकापट्टी को अभी तक प्रखण्ड का दर्जा नहीं मिलने से लोगों में खासी नाराजगी है। मांग पूरी होने के आस में लोग टकटकी लगाए बैठे हैं। प्रखण्ड निर्माण संघर्ष समिति ने टीकापट्टी थाना के सात पंचायतों को इसमें शामिल किया है। थाना क्षेत्र के सातों पंचायत जिनमें धूसर टीकापट्टी, कोयली सिमरा पूरब और पश्चिम, गोरियर पट्टी श्रीमाता, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, गोरियर पूरब और पश्चिम पंचायत शामिल हैं। टीकापट्टी की धरती पर कई महापुरुष के चरण पड़े। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बिनोवा भावे, प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, निर्मला देशपांडे, आचार्य कृपलानी, जय प्रकाश नारायण, लक्ष्मी नारायण सुधांशु, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह व भोला पासवान शास्त्री, कर्पूरी ठाकुर, महान संत महर्षि मेंही, सर्वोद...