भागलपुर, नवम्बर 14 -- -प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव बाड़ीहाट वार्ड - 21 की यह समस्या केवल बिजली या सड़क तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रशासनिक सुस्ती का परिणाम भी है। लोगों ने वर्षों से विभागीय दरवाजे खटखटाए हैं, परंतु समाधान नहीं मिला। अब स्थानीय लोगों की अपेक्षा है कि जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर इस वार्ड की समस्या को प्राथमिकता दें। यदि बिजली पोल को व्यवस्थित ढंग से लगाया जाए और जर्जर सड़क की मरम्मत की जाए तो दुर्गा मंदिर के आसपास का क्षेत्र न केवल सुरक्षित होगा, बल्कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग भयमुक्त वातावरण में जीवनयापन कर सकेंगे। पूर्णिया शहर के बाड़ीहाट वार्ड - 21 में स्थित दुर्गा मंदिर के समीप वर्षों से बिजली के पोल और उलझे तारों की समस्या बनी हुई है। मंदिर के पास लगे पुराने और झूलते हुए बिजली के तार किसी भी वक्त बड़ी दुर्घट...