भागलपुर, मई 19 -- अंग्रेज के जमाने के पहले से बना धमदाहा बाजार आज काफी विकसित हो गया है। अभी लगभग 2000 विभिन्न सामानों के दुकान यहां पर हैं। इसका फैलाव एक किलोमीटर लंबा और करीब एक किलोमीटर चौड़ा है। कम से कम 1000 फुटकर व्यवसाई रोज यहां आते हैं। दरअसल जिले का सबसे पुराना अनुमंडलीय ऑफिस होने के कारण धमदाहा बाजार का विकास काफी तेजी से हुआ है। हालांकि, कुछ समस्याएं भी हैं। बोले पूर्णिया के मंच पर कारोबारियों ने अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि पार्किंग के साथ जलजमाव की समस्या दूर होने से कारोबार बढ़ेगा। 02 हजार व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं धमदाहा बाजार में 01 हजार से अधिक व्यापारी रोज आते हैं गुदरी हटिया में 01 किलोमीटर की परिधि में है धमदाहा बाजार अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा में जाम की समस्या बाजार के व्यवसायियों के लिए नासूर बन गई है। जाम की स...