भागलपुर, सितम्बर 13 -- प्रस्तुति: भूषण पूर्णिया का लाइन बाजार बिहार का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल हब माना जाता है, जहां रोजाना 50 हजार से अधिक मरीज और उनके अटेंडेंट इलाज के लिए आते हैं। यहां से राज्य के बंगाल, नेपाल, सहरसा, सुपौल, अररिया, और भागलपुर समेत आस-पास के कई जिलों के मरीज सेवा लेते हैं। हाल ही में जीएमसीएचवी की शुरुआत के बाद यहां चिकित्सा सुविधाओं में और वृद्धि हुई है, जिससे भीड़ में और इजाफा हुआ है। हालांकि, बाजार के इस तेज विकास के मुकाबले सड़क व नाले का विकास नहीं हो पाया है, जिसके कारण बार-बार जाम और गंदगी की समस्या उत्पन्न होती है। भीड़भाड़ के चलते यहां शारीरिक दूरी का पालन करना भी कठिन हो गया है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य नगरी के रूप में पहचान बनाने वाला पूर्णिया का लाइन बाजार आज गंभीर अ...